Sad love shayari

पहले जिंदगी छीन ली मुझसे मेरी मौत का फायदा उठाती है। मेरी कब्र पर फूल चढ़ाने के बहाने वह किसी और से मिलने आती है।

अब सुपुर्द ए खक हूं। मुझको जलना छोड़ दे कब्र पर मेरी तो उसके साथ आना छोड़ दे।
हो सके अगर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले या तू आंखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे।

मोहब्बत के नाम पर दीवाने चले आते हैं क्षमा के पीछे परवाने चले आते हैं। तुम्हें याद ना आए तो चले आना मेरी मौत पर उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।

चंद सांसे बची है आखरी दीदार. तो दे दो  झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो , जिंदगी तो  वीरान थी  पर मौत तो गुमनाम ना हो मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।

चूमकर कफन में लिपटे मेरे चेहरे को उसने तड़प के कहा नए कपड़े क्या पहन लिए हमें देखते भी नहीं

जिसकी याद में सारे जहां को भूल गए
सुना है आजकल वह हमारा नाम तक भूल गए कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारों आज वह हमारी लाश पर आना भूल गए।

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे ऐसा कर एक खुदा मेरी हस्ती मिटा दे यूं घुट घुट के जीने से मौत बेहतर है। मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दो।

वादे तो हजारों किए थे उसने मुझसे
काश एक वादा उसने निभाया होता
मौत का किसको पता कि कब आएगी
पर काश उसने जिंदा दफनाया ना होता।

मेरी मौत के शब्द आप बने,
इस दिल के रब आप बने ,
पहले मिसाल थी वफा की,
जाने यूं बेवफा कब आप बने?

दो अश्क मेरी याद में बहा जाती है तो क्या जाता, चंद कलियां लाश पर बिछाए जाते तो क्या जाता
आए हो मेरी मैयत पर सनम नकाब उड़कर अगर यह चांद का टुकड़ा दिखा जाते तो क्या जाता

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी
आंसुओं की बहती नदी ना  थमी  होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी। Click here

Leave a comment